रायपुर 21 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश से दृष्टि से सबसे उपयुक्त जगह है। यहां पर सारे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है।
डा.सिंह ने आज यहां अपने निवास पर अमेरिका के भारत स्थित यहां वाणिज्यदूत (कांसुलेट जनरल) श्री एडगार्ड डी केगन से सौजन्य मुलाकात कहा कि प्रदेश देश के मध्य में स्थित है, यहां खनिज संसाधन प्रचुर मात्रा है। साथ ही सड़क और रेल कनेक्टिविटी से प्रमुख स्थानों से जुड़ा हुआ है। यहां पर नया रायपुर विकसित किया गया है, जो देश के स्मार्ट सिटी में शामिल हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो निवेश करने के इच्छुक है, यहां आए, उनका स्वागत है, उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा।
उन्होने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रदेश में समस्त आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रदेश के सभी स्थानों को सड़क और रेल कनेक्टिीविटी से जोड़ना है। यहां करीब 2100 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को 06 लेन बनाया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख भागों में रेल कॉरीडोर के माध्यम में रेल मार्ग का विस्तार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास किया जा रहा है। सरगुजा क्षेत्र नक्सल मुक्त हो गया है। बस्तर भी जल्द नक्सल मुक्त हो जाएगा। वहां सुदूर इलाकों में सड़कों का निर्माण हो रहा है। बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आवासीय स्कूल बनाए गए हैं। दंतेवाड़ा जिले की पूरी तस्वीर ही बदल गई है, वहां पर निर्मित एजुकेशन सिटी में हजारों बच्चें शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की गई हैं। टेलीकॉम और मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए नए मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं। बस्तर नेट के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने श्री एडगार्ड का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया और श्री एडगार्ड ने भी मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India