Thursday , March 13 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पंजाब: अब आसमान से ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, NIA की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पंजाब: अब आसमान से ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, NIA की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आतंक फैलाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिये आसमान से नशे की सप्लाई भी कर रहा है।

पंजाब का बॉर्डर एरिया अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के लिए सुरक्षित सेफ जोन बन चुका है। बॉर्डर एरिया में बीते साल 380 से ज्यादा ड्रोन ड्रग्स और अवैध हथियारों की सप्लाई करते हुए दबोचे गए।

अब पंजाब में इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के आकाओं के छिपे होने के इनपुट सामने आए हैं। तरनतारन पुलिस ने बीते रोज राज्य के सरहदी इलाके में एफबीआई और यूएसए की एजेंसियों के मोस्ट वाॅन्टेड शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को दबोचा है। उस पर पंजाब डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि वह उन इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडीकेट के मेन हैंडलरों को अब दबोचने की प्लानिंग में जुटे हैं, जो पाकिस्तान या अन्य किसी देश के हिस्से में बैठकर इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट को ऑपरेट कर रहे हैं।

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जिस कदर शहनाज सिंह की गिरफ्तारी में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी कोलंबिया से न केवल भारत में बल्कि यूएसए और कनाडा में भी बड़े स्तर पर ड्रग्स सप्लाई करता था, उसके इस नेटवर्क को पंजाब में भी खंगाला जा रहा है। शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर की गिरफ्तारी से पहले यूएसए की एजेंसी ने वहां पर पांच लोगों को दबोचा है, जोकि शॉन भिंडर के कहने पर कोलंबिया से यूएसए और कनाडा में ड्रग्स के रैकेट को ऑपरेट कर रहे थे।

आईएसआई पंजाब में ऑपरेट कर रही ड्रग्स मॉड्यूल
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान से लगातार ड्रग्स की बड़ी खेप पंजाब भेजी जाती रही हैं। कई मामलों में पुलिस को यह इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी न केवल पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में जुटी है, बल्कि पंजाब में कई बड़े ड्रग्स मॉड्यूल को भी ऑपरेट कर रही है। इसके लिए पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा, ग्रीस, जर्मनी और कोलंबिया में बैठे आतंकी संगठनों और गैंगस्टरों के सरगनाओं के जरिए इस पूरे मॉड्यूल को ऑपरेट किया जा रहा है।

बता दें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भी गृह मंत्रालय और पंजाब पुलिस को हाल ही में दी अपनी रिपोर्ट में ये इनपुट साझा किए हैं, इनमें एनआईए ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईएसआई और आतंकी संगठन पंजाब में ड्रग्स सिंडिकेट के जरिये कमाए जाने वाले पैसों से ही अपनी आतंकी मंसूबों और नार्को टेररिज्म मॉड्यूल के लिए फंडिंग कर रहे हैं।

एफबीआई की रिपोर्ट, पंजाब में छिपे हैं कई हैंडलर
कोलंबिया के जरिये यूएसए और कनाडा में फैले कोकीन के जाल का पर्दाफाश करते हुए यूएसए एजेंसी की पकड़ में आए पांच आरोपियों से पूछताछ में कई अहम इनपुट सामने आए हैं। भारतीय एजेंसियों के साथ एफबीआई द्वारा 7 मार्च को साझा की एक रिपोर्ट में शॉन भिंडर के अलावा 3 अन्य इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडीकेट के सरगनाओं के इनपुट भेजे गए हैं। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार तो एफबीआई के इस इंटेल पर प्रदेश के सरहदी इलाके में स्पेशल ऑपरेशन किया जा रहा है, जल्द ही पाकिस्तान और अन्य देश से ऑपरेट किए जा रहे इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडीकेट के कई नाम सामने आएंगे।