न्यूयार्क 01मई।संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।
चीन द्वारा मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव पर अपना विरोध वापस लेने के बाद यह संभव हुआ है।संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि हम इसके लिए कई सालों से प्रयास कर रहे थे।
उऩ्होने कहा कि हमने इस कार्य के लिए पहला प्रयास 2009 में किया था और हाल ही में मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने के लिए भरसक प्रयास किया और आज यह लक्ष्य हमें हासिल हो गया है। इस कार्य के लिए सहयोग करने वाले सभी देशों के हम शुक्रगुजार हैं।