Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण

बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण

नई दिल्ली 23 दिसम्बर।भारत ने आज एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक मार कर सकने वाली परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता चार हजार किलोमीटर तक है।

जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस आई.सी.बी.एम.अग्नि-4 का परीक्षण सुबह साढ़े आठ बजे ओडीसा तट पर डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम द्वीप में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया। ग्नि चार मिसाइल आधुनिक उपकरणों और तकनीक से लैस है तथा इसमें पांचवी पीढ़ी का कम्‍प्‍यूटर लगा है। इसे उड़ान के दौरान भी निर्देशित कर इसका रास्‍ता बदला जा सकता है।

इससे पहले, अग्नि-प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा पृथ्‍वी जैसी बैलेस्टिक मिसाइलें सशस्त्र सेनाओं को सौंपी जा चुकी हैं।