Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / देश में करोड़ों बैंक खाते खुलवाए,परंतु उनमें धन उपलब्ध नहीं कराया- राहुल

देश में करोड़ों बैंक खाते खुलवाए,परंतु उनमें धन उपलब्ध नहीं कराया- राहुल

भरतपुर 03 मई।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में करोड़ों बैंक खाते खोले गए,परंतु उनमें धन उपलब्‍ध नहीं कराया गया।

श्री गांधी ने चुनावी रैली में कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्‍ता में आती है तो न्‍याय योजना को लागू किया जाएगा।उन्होने कहा कि..न्‍याय योजना के दो लक्ष्‍य एक हिन्‍दुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था को जंप स्‍टार्ट करना, दूसरा लक्ष्‍य गरीबों के बैंक अकाउंट में सीधा/डायरेक्‍ट लाखों करोड़ रूपये। ये पैसा जो जाएगा पांच करोड़ बैंक अकाउंट में जाएगा। ये हमारी जो माताएं बहनें हमारे सामने बैठी हैं। इनके बैंक अकाउंट में जाने वाला है..।

उन्होने आरोप लगाया कि नोटबंदी से देश की अर्थव्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचा है और न्‍याय योजना से अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारा जाएगा।