Saturday , December 20 2025

बिहार चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में टकरार

बिहार विधान सभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में अब टकरार खुलकर सामने आ गई है। राजद प्रदेश अध्यक्ष ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद महागठबंधन में भूचाल आ गया है। अब इसपर भाजपा भी चुटकी ले रही है।

बिहार के महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच चुनाव में हुई हार को लेकर अंदरूनी खींचतान जारी है। इस बीच, राजद के प्रदेश अध्यक्ष का एक विवादास्पद बयान सामने आया है, जिसने गठबंधन में तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है। राजद प्रदेश अध्यक्ष ने खुले तौर पर यह दावा किया है कि बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को जो भी वोट मिले हैं, वह पूरी तरह से राजद के आधार वोट और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रयास का नतीजा है। वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर मेरी ताकत नहीं होती तो राजद मुझसे गठबंधन क्यों करता?