Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / महापौर और उप-महापौर के चुनाव को लेकर हुई बैठक हंगामे के कारण स्‍थगित

महापौर और उप-महापौर के चुनाव को लेकर हुई बैठक हंगामे के कारण स्‍थगित

नई दिल्ली 06 जनवरी।दिल्‍ली नगर निगम के महापौर और उप-महापौर के चुनाव को लेकर हुई बैठक हंगामे के कारण स्‍थगित कर दी गई।

     एम.सी.डी. हाउस में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नव-निर्वाचित पार्षदों ने दस मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाज़ी की। हंगामे के बाद एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्‍थगित की गई।  आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए शैली ओबराय और उप-महापौर पद के लिए आले मोहम्‍मद इकबाल को उम्‍मीदवार बनाया है। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने महापौर पद के लिए रेखा गुप्‍ता और उप-महापौर पद के लिए कमल बागडी को उम्‍मीदवार बनाया है।

   हाल ही में सम्‍पन्‍न दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 और भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं।