Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अफगानिस्तान में सेना के अभियान में 13 तालिबानी आतंकवादी मारे गये

अफगानिस्तान में सेना के अभियान में 13 तालिबानी आतंकवादी मारे गये

(फाइल फोटो)

काबुल 07 मई।अफगानिस्‍तान में उत्‍तरी प्रान्‍त बगलान में रात भर चले सेना के अभियान में 13 तालिबानी आतंकवादी मारे गये।

सेना के सूचना अधिकारी अब्‍बास तवाकुली ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि प्रान्‍त की राजधानी पुल ए खुमरी के बाह‍री इलाके में सेना द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।  जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गये।

सुरक्षाबलों की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।