रायपुर 14 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्थापना दिवस 14 दिसम्बर पर विधानसभा सचिवालय में अवकाश रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने आज 21वें स्थापना दिवस पर सदन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा में भी स्थापना दिवस पर अवकाश रहता है। इस परंपरा के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी स्थापना दिवस पर अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।उन्होने राज्य गठन के बाद 14 दिसम्बर को राजधानी के राजकुमार कालेज में हुई पहली अतंरिम बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि इन वर्षों में विधानसभा ने कई इतिहास रचे हैं।
उन्होने कहा कि विधानसभा के स्थापना दिवस पर अवकाश अगले वर्ष के 14 दिसंबर से प्रभावशील होगा।भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर ने अवकाश ही नही बल्कि इस मौके पर संसदीय जागरूकता के लिए कार्यक्रमों के आयोजन करने की सलाह दी।अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में सदस्यों की राय से निर्णय लिया जायेंगा।