Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ओडि़सा में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से

ओडि़सा में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से

भुवनेश्वर 07 मई।ओडि़सा में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से चल रहे हैं। नौसेना और तटरक्षक बल के चार हैलीकॉप्‍टर राहत कार्य में लगे हैं और प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन जिलों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है और  भुवनेश्‍वर के कुछ इलाकों में आज शाम तक बहाल हो जाएगी।ढाई हजार से अधिक लोग बिजली के तारों और उपकेन्‍द्रों की मरम्‍मत के काम में लगे हैं।  पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि राज्‍य के अधिकांश पैट्रोल और डीजल पम्‍प काम कर रहे हैं और वहां पर्याप्‍त मात्रा में डीजल और अन्‍य ईंधन उपलब्‍ध है।

वित्‍त मंत्रालय ने सभी बीमा कंपनियों को बीमा दावों को तेजी से निस्‍तारित करने के आदेश दिये हैं। राज्‍य स्‍तरीय बैकिंग समितियों से सभी बैंकों से समन्‍वय स्‍थापित कर एटीएम सहित बैकिंग सुविधाएं बहाल करने को  कहा गया है।कल राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट सचिव पी के सिन्‍हा ने प्राथमिकता के आधार पर विद्युत सेवाओं को बहाल करने के लिए जोर दिया था, क्‍योंकि पेयजल आपूर्ति, दूरभाष सम्‍पर्क और बैकिंग सेवाओं के लिए बिजली की जरूरत है।