Sunday , October 5 2025

हरिवंश फिर चुने गए राज्यसभा के उपसभापति

नई दिल्ली 14 सितम्बर।एनडीए के उम्‍मीदवार हरिवंश को फिर राज्‍यसभा का उपसभापति चुन लिया गया है। सदन में सदस्यों ने ध्‍वनि मत से उनके नाम का अनुमोदन किया।

भारतीय जनता पार्टी के जे. पी. नड्डा ने उनके नाम का प्रस्‍ताव किया जिसे सदन ने मंजूर कर लिया। बाद में सभापति एम. वेंकैया नायडु ने उनके उपसभापति निर्वाचित होने की घोषणा की। विपक्ष ने श्री हरिवंश के खिलाफ राष्‍ट्रीय जनता दल के मनोज झा को उपसभापति के लिए नामित किया था।

विपक्षी दलों ने हालांकि इसके लिए मतदान पर जोर नहीं दिया और जनता दल यूनाइटेड सांसद हरिवंश को ध्‍वनिमत से चुने जाने की घोषणा कर दी। श्री हरिवंश को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जनता दल यूनाइटेड सांसद सभी रूप में लोकप्रिय है।