नई दिल्ली 08 मई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा परिषद की सलाह से 2019-20 से एन.ई.ई.टी.-पीजी के लिए आवश्यक अंकों में 6 पर्सेंटाइल की कमी करने का फैसला किया है।
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 44 परसेंटाइल, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 39 परसेंटाइल, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के उम्मीदवारों को 34 परसेंटाइल प्राप्त करने होंगे।
सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 2019-20 के शैक्षणिक सत्र से इसी आधार पर आवश्यक प्रबंध करने होंगे।