Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न

जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न

श्रीनगर 12 अगस्त।जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी भागों में आज ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।

आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा, तरेगाम, सोपोर, कुलगाम और पुलवामा सहित कई स्‍थानों पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की।जम्‍मू क्षेत्र में भी मस्जिदों में बड़ी संख्‍या में लोगों ने नमाज अदा की।हालांकि श्रीनगर में संवेदनशील इलाकों में कानून व्‍यवस्‍था और शांति भंग करने की आतंकी कोशिशों की संभावना को देखते हुए लोगों की बड़ी संख्‍या में एकत्र होने पर उचित प्रतिबंध लगाया गया था।

जम्‍मू और कश्‍मीर में पिछले सप्‍ताह लगाए गए प्रतिबंध में शनिवार से कुछ ढील दी गई है। राज्‍य में संपर्क तंत्र पर प्रतिबंध जारी है।जिला आयुक्‍त कार्यालय पुलिस थानों और चौकियों पर हेल्‍पलाइन की व्‍यवस्‍था की गई, ताकि लोग दूसरे राज्‍यों में रह रहें परिजनों से संपर्क कर सके। कश्‍मीर डिवीजन में टेलीफोन पर संपर्क के लिए 300 से अधिक सार्वजनिक केन्‍द्र बनाएं गए है।