क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल हो गई है। अब पर्यटक निजी होटलों से संपर्क कर रहे हैं और मौसम की भी जानकारी ले रहे हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए औली पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। इस दौरान औली में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं।
औली में पर्यटकों की पहली पसंद जीएमवीएन गेस्ट हाउस रहता है और हर साल निगम के गेस्ट हाउस में पर्यटक एडवांस बुकिंग कराते हैं। इस बार भी औली में स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए बुकिंग हो गई है।
जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक सभी कमरे बुक हैं। वहीं होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह ने बताया कि औली में नए साल को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अभी ज्यादातर पर्यटक मौसम का अपडेट ले रहे हैं। मौसम यदि मेहरबान रहा तो क्रिसमस से नए साल तक पर्यटक अच्छी तादात में पहुंचेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India