नई दिल्ली 16 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल की कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत के विकास का एजेंडा व्यापक है और यहां प्रचुर संभावनाएं हैं।
श्री मोदी ने कल यहां भारत-इस्राइल व्यापार शिखर बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के उद्योग जगत के सम्मिलित प्रयासों से ही उनके और श्री नेतन्याहू के बीच बातचीत को वास्तविक महत्व और व्यावहारिक रूप मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कारोबार को आसान बनाने की प्रक्रिया में अन्य सुधारों का भी वादा किया।प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के उद्योग जगत, नव उद्यमों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री नेतन्याहू ने अपने सम्बोधन में कृषि और जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य और नए उद्यम क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की।