Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान नहीं होना कीर्तिमान

छत्तीसगढ़ में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान नहीं होना कीर्तिमान

रायपुर 09मई।लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान नहीं होगा।यह उपलब्धि राज्य के लिए कीर्तिमान है।

प्रदेश में तीन चरणों में गत 11,18 तथा 23 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 23 हजार 732 मतदान केन्द्रों में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान नहीं हुआ।निर्वाचन आयोग राज्य के किसी भी लोकसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र में पुनर्मतदान नहीं कराए जाने के बारे में सहमत है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को लेकर कोई शिकायत नहीं होना प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।उन्होने इसके लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों- कर्मचारियों, सुरक्षा जवानों तथा अर्धसैनिक बल के जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए कीर्तिमान स्थापित करने वाला निरूपित करते हुए गौरवपूर्ण बताया।