एनाहेम(अमरीका) 30 नवम्बर।मीराबाई चानू ने विश्व भारोतोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है।मीराबाई चानू लगभग दो दशकों के बाद भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
मणिपुर की मीराबाई चानू ने राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच में 85 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 109 किलोग्राम वजन उठाया। इससे पहले 1994 और 1995 में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने इसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी है। ट्वीट संदेश में श्री कोविंद ने कहा कि भारत को चानू पर गर्व है। उन्होंने देश को कई चैंपियन महिला खिलाडि़यों को देने के लिए मणिपुर को भी बधाई दी।
केन्द्रीय खेल और सूचना तथा प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है।एक ट्वीट में श्री राठौड़ ने कहा कि 48 किलोग्राम भार वर्ग में चानू ने अपने वजन से चार गुना ज्यादा वजन उठाया। उन्होंने कहा कि जीवन और खेल में इच्छाशक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India