छत्तीसगढ़ में ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज कराई है। इससे राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में लगातार गिरते तापमान के चलते स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ाने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।
रायपुर शहर में भी रातें सर्द हो गई हैं, जहां न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे अधिक सर्दी सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर में दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान मात्र 5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को रायपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। शहर का अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India