Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / सोनकर के चार बच्चों के पढ़ाई का खर्च करेगी राज्य सरकार वहन- भूपेश

सोनकर के चार बच्चों के पढ़ाई का खर्च करेगी राज्य सरकार वहन- भूपेश

रायपुर 25 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा में सामूहिक हत्या के शिकार सोनकर के चार बच्चों के पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की है।

श्री बघेल ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के पाटन ब्लॉक में खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में स्वर्गीय श्री बालाराम सोनकर के परिवार के बचे चार बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। चार बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट की जाएगी। बच्चों के लालन पालन के लिए एक लाख रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री को परिजनों ने वारदात के संबंध में विस्तार से घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा तथा दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उन्हें विस्तार से जांच की प्रगति की जानकारी दी।