Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / मोदी को निर्वाचन आयोग ने एक और मामले में दी क्लीन चिट

मोदी को निर्वाचन आयोग ने एक और मामले में दी क्लीन चिट

नई दिल्ली 13 मई।निर्वाचन आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार स्थलों के बारे में नीति आयोग के प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ सूचनाएं साझा करने में चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया है।

वरिष्ठ निर्वाचन उपायुक्‍त संदीप सक्सेना ने पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस शिकायत का निपटारा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को उस प्रावधान से छूट मिली हुई है जिसके तहत मंत्रियों के सरकारी दौरों को चुनाव प्रचार से जोड़ने पर रोक है।

निर्वाचन आयोग ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत को इस सम्बन्ध में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के आरोपों की प्रतियों के साथ चार मई को पत्र भेजा था।