नई दिल्ली 13 मई।लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार में और तेजी आ गई है। इस चरण में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के 59 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 मई को वोट डाले जाएंगे।
इस चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की तेरह-तेरह, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार और मध्यप्रदेश की आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, झारखण्ड की तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र संसदीय सीट शामिल हैं।
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारक देश के विभिन्न हिस्सों में अनेक रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रतलाम सहित देशभर में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।