Saturday , December 27 2025

छत्तीसगढ़: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, सड़क हादसे में एक युवक की मौत

मरवाही थाना क्षेत्र के भर्रीढांड गांव में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल मरवाही लाया गया, जहां इलाज को लेकर परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस घटना ने एक बार फिर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गेश रजक बाइक चला रहा था, जबकि उसके साथ ईश्वर और विवेक सवार थे। तीनों युवक भर्रीढांड से मरवाही की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक, जिसे नोहर सिंह नामक युवक चला रहा था, से दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्गेश रजक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर, विवेक और नोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मरवाही पहुंचाया गया। यहां ईश्वर की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बिलासपुर रेफर कर दिया गया। विवेक को अपेक्षाकृत मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं दूसरी बाइक चला रहे नोहर सिंह के पैर में गंभीर चोट आई है, उसका भी उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

इधर, जिला अस्पताल पहुंचने पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए मृतक और घायलों के परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों का कहना है कि आपातकालीन स्थिति के बावजूद अस्पताल में समय पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध नहीं थे, जिससे इलाज में देरी हुई। इसी बात को लेकर अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा और विवाद की स्थिति बनी रही।

डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद दुर्गेश रजक को मृत घोषित किया गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही डॉक्टर और स्टाफ मौके पर मौजूद थे और घायलों का तत्काल इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दुर्गेश रजक अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। फिलहाल मरवाही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।