
धमतरी 23 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के करेली बड़ी गांव में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में ‘मनरेगा दर्पण’ नागरिक सूचना पटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
श्री साय ने बताया कि मनरेगा दर्पण छत्तीसगढ़ सरकार की एक अभिनव पहल है, जो न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देगी बल्कि हर ग्रामीण को योजनाओं से सीधे जोड़ने का माध्यम भी बनेगी। क्यूआर कोड और जीआईएस तकनीक आधारित इस व्यवस्था से ग्रामीण अब अपने गांव में पिछले तीन वर्षों के मनरेगा कार्यों का विवरण, व्यय और प्रगति रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर देख सकेंगे।
राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में नागरिक सूचना पटल लगाए हैं। इन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कोई भी व्यक्ति यह जान सकेगा कि मनरेगा के तहत गांव में कौन-कौन से कार्य स्वीकृत हुए, कितनी राशि खर्च हुई और वर्तमान स्थिति क्या है। अब जानकारी पाने के लिए ग्रामीणों को कार्यालयों और अधिकारियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
मनरेगा दर्पण पोर्टल एवं सूचना पटल के माध्यम से सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेंगे और समय-समय पर अपडेट भी किए जाएंगे। इससे योजनाओं पर अनावश्यक भ्रम की स्थिति समाप्त होगी और जनता खुद निगरानी कर पाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पारदर्शी व्यवस्था से न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा बल्कि ग्रामीणों की सीधी भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India