
रायपुर, 31 दिसंबर।दूरस्थ एवं घने वनांचल वाले आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नवा रायपुर में 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम जनमन” के अंतर्गत की गई है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को नियमित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। सरकार का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों को अस्पतालों तक पहुँचने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करते हुए स्वास्थ्य सुविधाएँ सीधे उनके गाँवों और बसाहटों तक पहुँचाना है।
प्रदेश के 18 जिलों में तैनात की जा रही इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से 2100 से अधिक गाँवों और बसाहटों को कवर किया जाएगा, जिससे दो लाख से अधिक पीवीटीजी आबादी को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलने की संभावना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अब पहाड़ी और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले परिवारों को इलाज और आवश्यक जाँच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने इस पहल को आदिवासी समुदायों की सर्वांगीण सहभागिता, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम बताया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India