Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / डीकेएस ऋण मामले में बैंक एजीएम पुलिस रिमांड पर

डीकेएस ऋण मामले में बैंक एजीएम पुलिस रिमांड पर

रायपुर 20 मई।राजधानी के  शासकीय डीकेएस अस्पताल को कथित रूप से बगैर कागजों की जांच पड़ताल के ऋण देने के मामले में अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक सुनील अग्रवाल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

एजीएम अग्रवाल को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार किया था लेकिन  के लिए 23 मई तक रहेंगे जहां बाद में उन्हें वहां से ट्रांजिट रिमांड पर जमानत मिल गई थी।श्री अग्रवाल आज अदालत के समक्ष वकीलों के पैनल के साथ पेश हुए,और जमानत की अर्जी भी दी।पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए रिमांड पर देने का अनुरोध किया।

अदालत ने पुलिस का अनुरोध स्वीकार करते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया और शर्तों के साथ तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।