Tuesday , March 28 2023
Home / MainSlide / भूपेश ने सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया

भूपेश ने सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया

रायपुर 20 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर बीती रात घाट पेन्डारी के पास सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री बघेल ने दुर्घटना में घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। घायलों का इलाज अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की है।