नई दिल्ली 20 मई।केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां निर्वाचन आयोग से मिलकर कुछ स्थानों विशेषकर पश्चिम बंगाल में पुनर्मतदान की मांग की है।
पार्टी नेता और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि..जो-जो पोलिंग बूथ से रिपोल मांगा गया पहले फेज से आखिरी फेज तक। इस सबको मद्देनजर रखते हुए हमें ऐसा लगता है कि वहां पर अब से ले के काउंटिंग तक और काउंटिंग के बाद भी शायद राजनीतिक हिंसा होने की संभावना है..।
उन्होने कहा कि..हमने रिक्वेस्ट किया है कमीशन को कि सभी ईवीएम स्ट्रोंग में सेंट्रल र्फोसेज बड़े पैमाने पर तैनात की जाए और काउंटिंग तक और काउंटिंग के बाद भी जब तक कोड ऑफ कंडेक्ट है।जब तक ये र्फोसेज पश्चिम बंगाल में रखी जाए..।
भाजपा ने ओडिसा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में भी मतगणना की प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने की निर्वाचन आयोग से अपील की है।