रायपुर 21मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मास्टर चेतन निषाद की बहादुरी की तारीफ की है।
श्री बघेल ने आज यहां कहा कि छोटी से उम्र में मास्टर चेतन ने वीरता की मिसाल प्रस्तुत की है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। मास्टर चेतन का यह साहस प्रदेश के अन्य बच्चों को हमेशा बहादुरी के लिए प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2017 में भाटापारा के ग्राम कोदवा के 16 वर्षीय चेतन निषाद ने शिवनाथ नदी पर बने कोनी एनीकट में डूबने से 10 साल के टेकराम की जान तो बचा ली लेकिन शिवनाथ के भंवर में अपनी जिंदगी हार गए। भारत सरकार ने चेतन के इस अदम्य साहस के लिए उन्हें सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया है।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में कल कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मास्टर चेतन के माता-पिता श्री शिव कुमार निषाद और श्रीमती धन बाई को भारत सरकार के सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया। सम्मान के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल और दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।