कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर करारा जवाब दिया है। ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि वे राजनीति को समाज से जोड़कर गलत धारणाएं फैलाने में माहिर हैं।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक भावना बोहरा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान का पलटवार किया है।
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार
दरअसल, बीते दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को चुनौती दी थी कि वे संसद में लव जिहाद के मामलों पर आधिकारिक आंकड़े पेश करे। इसे लेकर अब भाजपा विधायक भावना बोहरा ने कहा कि ओवैसी का यह बयान चौंकने वाला नहीं है, क्योंकि इसमें उनको महारत हासिल है।
आगे कहा कि वे राजनीति को समाज से जोड़कर गलत धारणाएं फैलाने में माहिर हैं। जब भारत माता की जय कहने में तो वे हिचकिचाते हैं, लेकिन जब ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वे अचानक संविधान पर विश्वास करने लगते हैं।
आप पर भाजपा विधायक का हमला
वहीं दूसरी तरफ भावना बोहरा ने आम आदमी पार्टी के सरपंच जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या वाले घटना पर कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी जिस तरह से सरकार चला रही है, वह किसी से छिपा नहीं है। सिद्धू मूसेवाला की मौत से भी कोई सबक नहीं सीखा है। पंजाब में ढाई मुख्यमंत्री हैं, फिर भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना इसे और भी उजागर करती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India