Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ

मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ

नयी दिल्ली 30 मई।श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।श्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में श्री मोदी और कैबिनेट मंत्रियों  को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सबसे पहले श्री मोदी ने शपथ ली उसके बाद राष्ट्रपति ने 24 कैबिनेट मंत्रियों 33 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलायी।

कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में सर्वश्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा ,श्रीमती निर्मला सीतारमण,रामविलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद,श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गेहलोत,एस जयशंकर,रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डा. हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल,धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, पृह्लाद जोशी, डा. महेन्द्रनाथ पांडेय, डा. अरविंद सांवत, गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हैं।

संतोष कुमार गंगवार, राव इन्‍द्रजीत सिंह, श्रीपद यसो नाईक, डॉ. जितेन्‍द्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रहलाद सिंह, मुलायम सिंह पटेल, आर.के. सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख लाला मंडाविया को स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, अश्‍वनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वी.के. सिंह, कृष्‍णपाल गुर्जर, दानवे रावसाहेब दादाराव और जी. किशन रेड्डी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्‍होंने राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली।

पिछली सरकार में मंत्री रहे कई सांसदों को दोबारा मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह जो पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए है उन्‍हें भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। इसके अलावा पहली बार जिन्‍हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है उनमें झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा और उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं। एन डी ए के सहयोगी दलों में से लोक जन शक्ति पार्टी, शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के सांसदों को भी नई सरकार में जगह मिली है।

शपथ ग्रहण समारोह में बिम्‍सटेक देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और शासनाध्‍यक्ष, विदेशी राजदूत, राज्‍यपाल, मुख्‍यमंत्री, विपक्षी नेता, प्रमुख उद्योगपति, फिल्‍मी सितारे और खिलाड़ी उपस्थित थे।

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना, म्‍यामां के राष्‍ट्रपति ऊ विन म्यिन और बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद अब्‍दुल हामिद, भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर लोते छेरिंग, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, थाईलैंड की विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरेच, किर्गिजस्‍तान के राष्‍ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोफ और मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द जुगनाथ समारोह में उपस्थित थे।

जिन मुख्‍यमंत्रियों ने समारोह में भाग लिया उनमें बिहार के मुख्‍यमंत्री नितिश कुमार, कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एच.डी. कुमार स्‍वामी, उत्‍तर प्रदेश के योगी आदित्‍यनाथ, महाराष्‍ट्र के देवेन्‍द्र फडण्‍वीस और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल प्रमुख हैं।विपक्ष की ओर से यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुलायम सिंह यादव मौजूद थे।