श्रीनगर 30 मई।जम्मू-कश्मीर में आज तड़के बारामूला जि़ले में सोपोर के एक गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गये।
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होने बताया कि..आज कश्मीर के जिला सोपोर में पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सज ने मिलकरके मिलटन्सी के खिलाफ अभियान किया जिसमें दो आतंकी मारे गए। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है और दोनों ही पिछले काफी लम्बे अरसे से मिलटन्सी में शामिल थे और बहुत सारे केसेज में ये इन्वाल्व थे..।
उन्होने बताया कि इनसे भारी मात्रा में आर्म्स और ऐम्युनिशन भी पकडा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India