
रायपुर, 19 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के समीप रविवार को एक भीषण बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया और घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई।
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।
श्री साय ने दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को ₹5 लाख तथा घायल व्यक्तियों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा दी जा रही तत्काल राहत एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India