मुबंई 08सितम्बर।बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज उतार चढ़ाव जारी है।संवेदी सूचकांक आज अपनी शुरूआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका।
सवेरे यह 72 अंक बढ़कर 31 हजार सात सौ 35 पर खुला था लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा। तीसरे पहर संवेदी सूचकांक 25 अंक बढ़कर 31 हजार 688 पर था।नेशनल स्टॉक एक्चेंज का निफ्टी भी 4 अंक की वृद्धि के साथ 9 हजार 933 पर था।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 12 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 92 पैसे का बोला गया।