नई दिल्ली 12 जून।केन्द्र सरकार ने निजी व्यापारियों के लिए इस वर्ष अक्टूबर तक अरहर दाल के आयात की सीमा चार लाख टन तक बढ़ाने का निर्णय किया है।सरकार ने सहकारी संस्था नैफेड से भी कहा है कि वह खुले बाजार में दो लाख टन मसूर की दाल उपलब्ध कराए।
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान की अध्यक्षता में यह निर्णय कल हुई एक अन्तर-मंत्रालय समिति की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री पासवान ने कहा कि इस निर्णय से अरहर की दाल की उपलब्धता बढ़ेगी और इसके दाम बढ़ने पर अंकुश लगाया जा सकेगा। श्री पासवान ने कहा कि सरकार के पास 39 लाख टन दालों का सुरक्षित भंडार है, जिसमें करीब साढ़े सात लाख टन अरहर की दाल है।
उन्होंने कहा कि दालों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और सरकार उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने की छूट किसी को भी नहीं देगी।