अमरावती 07 जून।आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के 25 सदस्यीय मंत्रिमण्डल में पांच उपमुख्यमंत्री होंगे।
श्री रेड़्डी एवं उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य कल अमरावती में एक जनसभा में शपथ ग्रहण करेंगे।मुख्यमंत्री के निवास पर हुई वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से एक-एक सदस्य उपमुख्यमंत्री होंगे।
श्री रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमण्डल में रेड्डी समुदाय को ही प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, बल्कि कमजोर वर्ग के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India