Thursday , January 15 2026

उत्तरप्रदेश में आंधी और बिजली गिरने से 19 की मौत

लखनऊ 07 जून।उत्‍तरप्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में मृतकों की संख्‍या 19 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रो के अनुसार आंधी में अनेक लोगों के घायल होने की भी खबर है।मैनपुरी में 20 और बदायूं में एक व्‍यक्ति घायल हुआ है।

राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में कल शाम आई धूल भरी आंधी से कई पेड़ उखड़ गये और दीवारें ढह गई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पीडि़तों को राहत उपलब्‍ध कराने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।