Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ की 11लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ की 11लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में होंगे चुनाव

रायपुर 16 मार्च।छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव तीन चरणों में करवाए जायेंगे।पहले चरण में 19 अप्रैल को एक,दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन तथा तीसरे एवं अन्तिम चरण में 07 मई को सात सीटों पर चुनाव होंगे।

     निर्वाचन आयोग द्वारा आज जारी चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार पहले चरण में घुर नक्सल बस्तर संसदीय सीट(एसटी) पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।इस चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होंगी और उसी के साथ नामांकन शुरू हो जायेंगा। 27 मार्च तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकते है।नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होंगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

  दूसरे चरण में नक्सल प्रभावित कांकेर(एसटी) एवं राजनांदगांव के अलावा महासमुन्द सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।इस चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होंगी। और उसी के साथ नामांकन शुरू हो जायेंगा। 04 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकते है।नामांकन पत्रों की जांच 05 अप्रैल को होंगी और 08 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

   तीसरे एवं आखिरी चरण में रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,कोरबा,जांजगीर-चापा(एससी),रायगढ़(एसटी) एवं सरगुजा(एसटी) संसदीय सीटों पर 07 मई को मतदान करवाया जायेंगा।इस चरण के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होंगी,और उसी के साथ नामांकन शुरू हो जायेंगा। 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकते है।नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होंगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

   राज्य की 11 सीटों में से 2019 में भाजपा ने नौ सीटों तथा कांग्रेस ने दो सीटो पर चुनाव जीता था।इस बार भी भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही राज्य में फिर सीधा चुनावी मुकाबला होगा।भाजपा ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि कांग्रेस ने अभी तक महज छह सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।

   फिलहाल चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।