Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / कमल विहार से लगे कान्दुल में 10 एकड़ रकबे से हटाया अवैध प्लाटिंग

कमल विहार से लगे कान्दुल में 10 एकड़ रकबे से हटाया अवैध प्लाटिंग

रायपुर 09 जून।अवैध प्लाटिंग को रोकने आज राजधानी रायपुर से लगे कान्दुल ग्राम में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 एकड़ अवैध प्लाटिंग कर वहां बनाए गए रोड़, नाली तोड़ते हुए 7 लोगों पर अवैध प्लाटिंग का प्रकरण दर्ज किया है।

रायपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में आज सुबह राजस्व विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर के कमल विहार से लगे कान्दुल ग्राम में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है। धरसींवा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले इस कान्दुल ग्राम में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल थी। जिस पर एसडीएम द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था परंतु  निर्धारित समयावधि में नोटिस का संतोषजनक जबाव नही देने पर आज एसडीएम के नेतृत्व मंे राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अवैध प्लाट पर बनाए गए रास्ते, नाली को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।

अनुविभागीय अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कान्दुल में 7 लोगों द्वारा करीब 10 एकड़ रकबे में अवैध प्लाटिंग किया गया था जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे हटाया गया है और सातों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिस पर कालोनाइजर अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।