ओवल 10 जून।वर्तमान चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत कर चुकी भारतीय टीम का अगला मुकाबला गुरूवार को न्यूजीलैंड से होगै।
भारतीय टीम ने कल टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बनाए। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। 57 रन बना कर आउट हुए रोहित एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।
धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। धवन ने 117 और कोहली ने 82 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रन की तेज-तर्रार पारी खेलकर भारत को 350 के पार पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन सौ सोलह रन पर आउट हो गयी।
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन और यजुवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। भारतीय टीम का अगला मुकाबला गुरूवार को न्यूजीलैंड से होगा।