Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / शक्कर कारखाने में पी.पी.पी मॉडल से होगी इथेनाल प्लांट की स्थापना

शक्कर कारखाने में पी.पी.पी मॉडल से होगी इथेनाल प्लांट की स्थापना

रायपुर 03 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में पी.पी.पी मॉडल से इथेनाल प्लांट शीघ्र स्थापित किया जाएगा।

मुख्य सचिव आर.पी. मंडल की अध्यक्षता में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में पी.पी.पी मॉडल से इथेनॉल प्लांट की स्थापना हेतु अंतिम अनुमोदन के लिए पी.पी.पी.ए.सी. समिति की बैठक आज आयोजित की गई।इसमें सचिव सहकारिता तथा पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा इथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में जानकारियां समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई।

बैठक में इथेनॉल प्लांट की स्थापना हेतु वित्तीय निविदा आमंत्रित करने तथा निवेशक के साथ अनुबंध करने के प्रारूप का अनुमोदन करते हुये समिति द्वारा इथेनॉल प्लांट की स्थापना हेतु अनुशंसा की गयी।