
नई दिल्ली 27 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्ता और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन के बीच आज यहां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के बाद ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
वार्ता के बाद व्यापार, सुरक्षा, रक्षा साझेदारी, गतिशीलता, आपदा जोखिम प्रबंधन और हरित हाइड्रोजन सहित कई क्षेत्रों में समझौते भी हुए। इनमें भारतीय वस्त्र और जूते के लिए यूरोपीय बाज़ार खुलेंगे, यूरोपीय संघ से आयात होने वाली वस्तुएँ सस्ती होंगी, इनमें लग्जरी कार, मदिरा और दवाएं शामिल हैं।
संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्त व्यापार समझौते को ऐतिहासिक बताया।उन्होने कहा कि..आज भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न किया है। हमारे किसानों, हमारे छोटे उद्योगों, इसकी यूरोपियन मार्केट तक पहुंच आसान बनाएगा। मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करेगा और हमारे सर्विसेज सेक्टर के बीच सहयोग को और प्रबल करेगा..।उन्होने कहा कि सुरक्षा और रक्षा साझेदारी भारत और यूरोपीय संघ के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और बढाएगी।
उन्होने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी वैश्विक हित में है और भारत-यूरोपीय संघ के संबंध वैश्विक व्यवस्था में चल रही उथल-पुथल में स्थिरता लाएंगे।
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्ता ने कहा कि यह सम्मेलन दुनिया को स्पष्ट संदेश देता है कि बदलते वैश्विक परिदृश्यों के दौर में भारत और यूरोपीय संघ रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार के रूप में एक साथ खड़े हैं।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने मुक्त समझौता को बहुत महत्वपूर्ण यानी मदर ऑफ ऑल डील्स बताया। उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल के बीच भारत-यूरोप समझौता महत्वपूर्ण निर्भरता कम करेगा। उन्होंने कहा कि इससे भारत और यूरोप में लाखों श्रमिकों के लिए रोजगार सृजित होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India