श्रीनगर 11 जून।जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के अवनीरा ज़ायनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज सुबह दो आंतकवादी मारे गए।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान गोलीबारी शुरु हुई।इलाके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
उन्होने बताया कि..पुलिस को स्पैसिफिक इनपुट मिला था कि शोपियां के गांव में दो मिलिटेंट जिनका संबंध अंसार गज़वातुल हिंद के साथ है, वहां पर छुपे हुए हैं। पिछली रात को ऑपरेशन लॉन्च किया गया था, जो सुबह ऑपरेशन खत्म हुआ उसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं और एक का नाम सियार है और दूसरे के नाम शाकिर है..।
श्री सिंह ने बताया कि..ये दोनों ही लोकल मिलिटेंट हैं और इलाके में बहुत सारी जो क्रिमिनल ऐक्टिविटीज और मिलिटेंट एक्टिविटीज के साथ संबंधित है..।