नई दिल्ली 11 जून।कैलाश मानसरोवर यात्रा आज से शुरू हो गई।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यहां से पहला जत्था रवाना किया।
श्री जयशंकर ने इस अवसर पर कहा कि हमें यात्रा के लिए करीब तीन हजार आवेदन मिले। अभी हाल ही में हमने जो कदम उठाएं हैं, उनमें नाथुला मार्ग यात्रा को हमने वाहनों से यात्रा के लिए खोल दिया है।यात्रा के संचालन से सम्बद्ध सभी सरकारी एंजेंसियों से यात्रा के दौरान सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया है।
विदेश मंत्री ने तीर्थयात्रा के आयोजन में चीन के सहयोग की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच मित्रता और समझ को और बढ़ावा मिलेगा।