Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / महासमुंद पुलिस ने एक ट्रक से आठ करोड़ से अधिक कीमत का गांजा किया बरामद

महासमुंद पुलिस ने एक ट्रक से आठ करोड़ से अधिक कीमत का गांजा किया बरामद

रायपुर 03 मार्च।छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने एक ट्रक से आठ करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद कर इस सिलसिले में दो लोगो को गिरफ्तार किया हैं।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ओडिशा की ओर से आ रही एक स्वराज माजदा ट्रक को कल रोककर उसकी जांच की गई। वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे,पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे।कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डाला में खाली कैरेट के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को  ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाना बताया।उन्होने पूछताछ में   अविनाश म्हस्के पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के,साकिन भिल्पुरी खुर्द थाना बदनापुर जिला जालना (महाराष्ट्र) एवं  संतोष पवार पिता भीमराव पवार साकिन बंजरउमरद थाना व जिला जालना (महराष्ट्र) बताया।

   वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 50 नग प्ला‍स्टिक बोरियों मे 862 पैकेट खाकी रंग के टेप से टंपिग किया हुआ कुल वजन 1725 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 1725 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।बरामद गांजे की कीमत आठ करोड़ रूपए से अधिक बताई गई है।