Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

नई दिल्ली 09 अगस्त।भारतीय खेल प्रधिकरण ने आज यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

समारोह में भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीम, पहलवान बजरंग पुनिया, रवि दहिया और नीरज चोपडा को प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री  अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू, खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक सहित भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा मौजूद थे।