Friday , April 19 2024
Home / खास ख़बर / डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान जारी,सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त

डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान जारी,सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त

सिरसा 08सितम्बर।हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में हथियार, गोलीबारूद और अन्य आपराधिक सामग्री का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान आज कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है।

बम निष्क्रिय करने वाले दस्तों, कमांडो दस्तों, खुफिया पुलिस के जवानों और खोजी कुत्तों समेत 60 टीमें डेरा पहुंची हुई है। एक ड्रोन और एक हेलीकाप्टर को डेरे में किसी भी गतिविधि पर नजर रखने के लिए लगाया गया है।

सरकारी प्रवक्ता सतीश मेहरा के अनुसार करीब पांच हजार जवान तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि कुछ कमरों के ताले तोड़े गए हैं और वहां से हार्ड डिस्क, कंपयूटर, लेपटॉप और नकदी बरामद की गई है।नकदी की संख्या का अभी कोई ज्ञान नहीं है।सुरक्षाबलों ने डेरे में दो कमरो को सील कर दिया है।ये सारा तलाशी अभियान कोर्ट द्वारा नियुक्त कमीश्नर, ए.के.एस. पवार की निगरानी में चलाया जा रहा है।

हरियाणा सरकार द्वारा अफवाहों के फैलने की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिरसा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं।इन सेवाओं पर रोक कल आधी रात तक जारी रहेगी।