Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने बिश्केक रवाना

मोदी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने बिश्केक रवाना

नई दिल्ली 13 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए आज सुबह किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक के लिए रवाना हो गए। दो दिन का यह सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है।

इस बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आठ सदस्य देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भाग ले रहे हैं।सम्मेलन में चार देशों के प्रमुख पर्यवेक्षक के रूप में भी भाग ले रहे हैं।बैठक के दौरान वैश्विक सुरक्षा की स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग के साथ ही अनेक सामयिक अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

चर्चा के दौरान अफगानिस्तान भी एक बड़ा  मुद्दा होगा। अपने बिश्केक प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी संगठन के राष्‍ट्र प्रमुखों की परिषद की बैठक में शामिल होने के साथ ही अनेक द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिनमें चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी और अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता भी शामिल हैं।

चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यों का शंघाई सहयोग संगठन आर्थिक और सुरक्षा संबंधी समूह है।