Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / फिश फिड, कुक्कुट आहार एवं पशु चिकित्सा सेवाएं लाकडाउन से मुक्त

फिश फिड, कुक्कुट आहार एवं पशु चिकित्सा सेवाएं लाकडाउन से मुक्त

रायपुर 26 मार्च।छत्तीसगढ़ में पशु, कुक्कुट आहार एवं फिश फिड एवं पशु चिकित्सा सेवाओं को लाकडाउन से मुक्त रखने के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव डा.मनेन्द्र कौर द्विवेदी ने कुछ जिलों में पशु, कुक्कुट एवं फिश चारा परिवहन, दुग्ध पेकिंग, वितरण सामग्री तथा पशु चिकित्सा विभाग के स्टाफ को परिवहन की छूट नही दिए जाने से उत्पन्न स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पशु, पक्षी, फिश के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।इससे दुग्ध पेकिंग, वितरण सामग्री परिवहन तथा पशु चिकित्सा विभाग के परिवहन भी बाधित हो रहा है।

उऩ्होने सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को लिखे पत्र में केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग और गृह मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं, अतिआवश्यक सेवाएं होने, डेयरी, मिल्क बूथ, मिट, फिश एवं पशु चारा दुकानों को लाकडाउन से मुक्त रखने तथा आवश्यक सामग्रियों से परिवहन में छूट होने का उल्लेख करते हुए उऩ्हे अपने स्तर से भी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करने को कहा है।