Friday , October 17 2025

आतंकवाद से लड़ने के उपायों पर विचार के लिए हो अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन- मोदी

बिश्केक 14 जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के उपायों पर विचार के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन बुलाने के लिए कहा है।

श्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्‍मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मानवतावादी सभी शक्तियों को निहित स्‍वार्थ छोड़कर आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों को आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में पूरी क्षमता का इस्‍तेमाल करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद को आर्थिक और अन्‍य सहयोग देने वाले देशों को आतंकी गतिविधियों का जिम्‍मेदार और जवाबदेही माना जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि भारत दो वर्ष से शंघाई सहयोग संगठन का स्‍थाई सदस्‍य है और उसने संगठन की सभी गतिविधियों में सकारात्‍मक सहयोग दिया है। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल टेली मेडिशन क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता शंघाई सहयोग संगठन के अन्‍य देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया।