Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / झेलम नदी पर बाढ़ प्रबंधन कार्यों के दूसरे चरण को मंजूरी

झेलम नदी पर बाढ़ प्रबंधन कार्यों के दूसरे चरण को मंजूरी

श्रीनगर 15 जून।जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य में लगभग 5400करोड़ रूपये की लागत से झेलम नदी पर बाढ़ प्रबंधन कार्यों के लिए एक व्यापक योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह परियोजना अनंतनाग जिले में संगम पर बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए लघु अवधि लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार की गई है।दो चरण की रणनीति में केंद्र द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को भी शामिल किया गया है। 399 करोड़ रूपये से अधिक राशि की इस रणनीति के पहले चरण में अनुमोदित किया गया था और दूसरे चरण में 5400 करोड़ रूपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केन्द्रीय जल आयोग को सौंपी गई है।

दीर्घकालिक उपायों के तहत झेलम नदी के विस्तृत रूपात्मक अध्ययन का संचालन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एंजेंसियों की विशेषज्ञता को भी लागू किया जा रहा है।